सोमवार को विभागीय अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद पूछताछ शुरू होगी. जरूरत पड़ने पर सीआइडी के अफसर शिव के धनबाद स्थित घर भी जायेंगे. बता दें कि इस मामले में तत्कालीन सिटी एसपी शंभु कुमार सिंह और चुटिया के थानेदार रहे अजय कुमार वर्मा का पक्ष भी लिया जायेगा. मामले की सीआइडी जांच के बाद चुटिया के तत्कालीन थाना प्रभारी अजय कुमार वर्मा को लाइन क्लोज कर दिया गया था. वहीं, सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था.
दो अगस्त को शिव सरोज कुमार ने पीएमओ से लेकर डीजीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को मेल के जरिये सुसाइड लेटर भेज कर आत्महत्या कर ली थी. उसका शव तीन अगस्त को सेवा सदन अस्पताल के बाहर पार्किंग में एक पेड़ से लुंगी के सहारे लटका हुआ मिला था.
मेल में शिव सरोज कुमार ने अपनी आत्महत्या के लिए सिटी डीएसपी और चुटिया के तत्कालीन थाना प्रभारी को जिम्मेवार ठहराया था. इसके अलावा भी पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाये गये थे. मेल के आधार पर कोतवाली थाना में युवक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर सिटी डीएसपी और चुटिया के तत्कालीन थाना प्रभारी पर केस दर्ज हुआ था. चुटिया थाना में युवक के अपहरण को लेकर पहले से एक अगस्त को केस दर्ज हुआ था. मामले में पुलिस मुख्यालय ने दोनों केस जांच के लिए सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट मांगी थी.