रांची: तुपुदाना और नामकुम पुलिस ने छापेमारी कर रायडीह से 46 हजार रुपये जाली नोट के साथ आकीब खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है.
सभी जली नोट एक-एक हजार के हैं. यह जानकारी शनिवार को सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि जाली नोट को मार्केट में सप्लाइ करनेवाले गिरोह का मास्टर माइंड और सरगना आकीब का पिता डाबर खान है. वह पूर्व में छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल से जाली नोट के कारोबार में जेल जा चुका है.
सिटी एसपी ने बताया कि डाबर खान का संबंध बांग्लादेश निवासी मुजीबुल उर्फ बंगाली चाचा से है. वह झारखंड के कई क्षेत्रों में जाली नोट खपाने के लिए डाबर खान और अन्य लोगों को नोटों का सप्लाइ करता है. पूछताछ में आकीब ने बताया कि 500 रुपये का असली नोट देने पर बंगाली चाचा 1000 रुपये देता है. बरामद जाली नोट के बारे में सिटी एसपी ने कहा कि पकड़े गये नोट और असली नोट का मिलान करना मुश्किल है. नोटों की छपाई कहां होती है, इसका पता लगाया जायेगा.