21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस के खिलाफ लड़ रही कांग्रेस: जयराम

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि वर्ष 2014 का चुनाव कांग्रेस व आरएसएस के बीच है. भाजपा आरएसएस के इशारे पर चलती है. वह यूपी-बिहार में ध्रुवीकरण के प्रयास में लगी है. इसी योजना के तहत नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह को यूपी का प्रभारी […]

रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि वर्ष 2014 का चुनाव कांग्रेस व आरएसएस के बीच है. भाजपा आरएसएस के इशारे पर चलती है. वह यूपी-बिहार में ध्रुवीकरण के प्रयास में लगी है. इसी योजना के तहत नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. संघ के कार्यकर्ता ध्रुवीकरण में लगे हुए हैं. श्री रमेश शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

भाजपा व्यक्ति के नाम पर लड़ रही है : उन्होंने कहा : कांग्रेस विचारों के आधार पर चुनाव लड़ती है. जबकि भाजपा पार्टी के नाम पर नहीं, व्यक्ति के नाम पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.

चुनाव से पहले किसी राष्ट्रीय पार्टी का घोषणा पत्र जारी नहीं होना गंभीर बात है. उन्होंने कहा : 2004 व 2009 में भी सर्वे में एनडीए की सरकार बनने की बात कही गयी थी. सभी सर्वे गलत साबित होंगे. चुनाव के बाद यूपीए तीन की सरकार बनेगी.

झारखंड में मजबूत है यूपीए की स्थिति
जयराम रमेश ने कहा : गत तीन दिनों से मैं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं. राज्य में कांग्रेस समेत यूपीए गंठबंधन के प्रत्याशियों की स्थिति काफी मजबूत है. प्रत्येक सीट पर यूपीए के प्रत्याशी लड़ाई में हैं.

एनडीए के कारण नहीं बढ़ी विधानसभा की सीट
उन्होंने कहा : राज्य गठन के समय ही विधानसभा की सीट की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए थी. तत्कालीन एनडीए सरकार के कारण राज्य में विधानसभा सीट की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई. इसके लिए मैंने अपने स्तर से प्रयास शुरू किया है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, कृषि मंत्री योगेंद्र साव, मीडिया प्रभारी डॉ शैलेश सिन्हा उपस्थित थे.

झारखंड की सरकार जलवायु की तरह है
मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि झारखंड की सरकार जलवायु की तरह है, सुबह में अल्पमत में, तो शाम में बहुमत में होती है. उन्होंने कहा कि सारंडा डेवलपमेंट के पीछे हमारा राजनीतिक मकसद नहीं था, कांग्रेस का झंडा फहराने के लिए यह प्लान नहीं चलाया गया था. हमारी सरकार होगी, तो सारंडा में डेवलपमेंट प्लान चलता रहेगा. चुनावी सभा में श्री रमेश ने कहा : यह वही सिंहभूम है, जहां कुछ वर्ष पहले सिंहभूम का नाम आते ही भ्रष्टाचार में लिप्त मधु कोड़ा के नाम से याद किया जाता था. अब सारंडा डेवलपमेंट प्लान की वजह से पहचान होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें