जैसे ही ट्रक रुका अपराधियों ने चालक को कब्जे में कर लूटपाट की. ट्रक संख्या जेएच01एआर-0436 सहित अन्य वाहनों से भी अपराधियों ने लूटपाट की. साथ ही चालक धनजीत चौधरी, मालीकुमार यादव व उपेंद्र कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल चालकों को लेकर तमाड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था.
इसके बाद सभी घायलों को रिम्स ले जाया गया. तमाड़ पुलिस के अनुसार घायलों ने तीन ट्रक और उसके चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की जानकारी मिली है. घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. घायलों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.