21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-टाटा मार्ग में दर्जनों वाहनों से लूट, चालकों को पीटा

रांची/तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर उलीडीह नदी के समीप मंगलवार देर रात अपराधियों ने दर्जनों वाहनों से लूटपाट की. विरोध करने पर तीन ट्रक चालकों को मारपीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे के करीब अपराधियों ने सबसे पहले रांची से टाटा की ओर जा रहे ट्रक […]

रांची/तमाड़: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर उलीडीह नदी के समीप मंगलवार देर रात अपराधियों ने दर्जनों वाहनों से लूटपाट की. विरोध करने पर तीन ट्रक चालकों को मारपीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 बजे के करीब अपराधियों ने सबसे पहले रांची से टाटा की ओर जा रहे ट्रक (जेएच01एएच-7027) को सड़क पर कांटी लगा कर पंक्चर कर दिया.

जैसे ही ट्रक रुका अपराधियों ने चालक को कब्जे में कर लूटपाट की. ट्रक संख्या जेएच01एआर-0436 सहित अन्य वाहनों से भी अपराधियों ने लूटपाट की. साथ ही चालक धनजीत चौधरी, मालीकुमार यादव व उपेंद्र कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल चालकों को लेकर तमाड़ अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था.

इसके बाद सभी घायलों को रिम्स ले जाया गया. तमाड़ पुलिस के अनुसार घायलों ने तीन ट्रक और उसके चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की जानकारी मिली है. घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया. घायलों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें