29 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
दो गिरफ्तार, 27 की तलाश जारी
खूंटी : पीएलएफआई के गढ़ कालेट से तपकरा ओपी पुलिस ने शुक्रवार की शाम तीन बम बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में गेंदाटोली के सुखराम गुड़िया उर्फ भदवा, एओन गुड़िया उर्फ डाकू को गिरफ्तार किया है. संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उग्रवादियों ने पुलिया पर बम बिछाया होगा.
मुख्यालय डीएसपी रवींद्र कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तपकारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा को सूचना मिली कि कालेट गांव में उग्रवादियों का आना-जाना लगा है. इसी सूचना पर पुलिस कालेट गांव में छापामारी कर रही थी. इसी दौरान कालेट गांव से पूर्व एक पुलिया पर बिछाये गये तीन बम पर पुलिस की नजर पड़ी. डीएसपी ने बताया कि इस घटना में 29 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य 27 आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.