गिद्दी में चुनावी सभा, जयराम रमेश ने कहा
गिद्दी (हजारीबाग) : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा, घोषणा पत्र, नीतियां व प्राथमिकता के आधार पर जनादेश हासिल करती है. लेकिन भाजपा एक व्यक्ति के नाम पर जनादेश हासिल करने की कोशिश में है. भाजपा ने अब तक अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है, जो लोकतांत्रित व्यवस्था के लिए यह खतरनाक है.
केंद्र में फिर कांग्रेस की सरकार बनी, तो झारखंड का विशेष प्राथमिकता के तहत विकास किया जायेगा. श्री रमेश शनिवार को गिद्दी सी फुटवॉल मैदान में हजारीबाग के प्रत्याशी सौरभनारायण सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
यशवंत सिन्हा की आलोचना : जयराम रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड की तुलना में झारखंड काफी पिछड़ा हुआ है. साढ़े आठ वर्षो तक झारखंड की बागडोर भाजपा के हाथों में थी. उसके शासनकाल में झारखंड का विकास कम, लूट ज्यादा हुई थी. राज्य के पिछड़ेपन के लिए भाजपा व आजसू जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि केरल व झारखंड की आबादी कमोवेश बराबर है, लेकिन यहां पर
81 विधानसभा है, जबकि केरल में 135 है.
झारखंड में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या बढ़नी चाहिए. उन्होंने यशवंत सिन्हा पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के वंशवाद की आलोचना करनेवाले आज उन्होंने अपने पुत्र को ही चुनाव मैदान में उतारा है. यशवंत सिन्हा हजारीबाग के रहनेवाले नहीं हैं और न ही यहां की मिट्टी से सरोकार रखते हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह के पूर्वज इसी क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि ‘आपका पैसा, आपके हाथ’ जैसी केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना पर भी यशवंत सिन्हा ने आपत्ति की थी. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को विकास के जरिये ही हराया जा सकता है. हमने तीन वर्षो के अंदर सारंडा, सरयु के जंगली क्षेत्रों में विकास कार्य कर बदलाव का वातावरण कायम किया है.
झारखंड की सरकार जलवायु की तरह है
मनोहरपुर : मनोहरपुर में चुनावी सभा के बाद जयराम रमेश ने कहा कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी का चुनाव लड़ना भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा इन दिनों भाजपा से नाराज हैं. उनकी पार्टी उन्हें तवज्जो नहीं दे रही है. इनके पार्टी व विचारों का विरोधी तो हूं ही, इनकी पार्टी के पीएम उम्मीदवार का कट्टर विरोधी हूं. उन्होंने कहा कि सारंडा डेवलपमेंट के पीछे हमारा राजनीतिक मकसद नहीं था, कांग्रेस का झंडा फहराने के लिए यह प्लान नहीं चलाया गया था. झारखंड की सरकार जलवायु की तरह है, सुबह में अल्पमत में होती है, तो शाम में बहुमत में होती है. हमारी सरकार होगी, तो सारंडा में डेवलपमेंट प्लान चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि गीता कोड़ा के साथ कांग्रेस पार्टी की कोई मैच फिक्सिंग नहीं है.
मधु कोड़ा की आलोचना
इससे पहले चुनावी सभा में श्री रमेश ने कहा : सिंहभूम जैसे लोकसभा क्षेत्र के सांसद को ईमानदार, विकासशील व समर्पित होना चाहिए, जो कि मधु कोड़ा जैसे लोग नहीं हो सकते. देश में दो पार्टियां ही राष्ट्रीय विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास नहीं होने की सबसे बड़ी वजह झारखंड की छोटी-छोटी पार्टियां व निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वे धंधा चलाने के लिए राजनीति में प्रवेश करते हैं. इनके पास समाज सेवा का कोई एजेंडा नहीं होता. यह राजनीति में व्यापार करने आते हैं. यह वही सिंहभूम है, जहां कुछ वर्ष पहले सिंहभूम का नाम आते ही भ्रष्टाचार में लिप्त मधु कोड़ा के नाम से याद किया जाता था. अब सरकार की सारंडा डेवलपमेंट प्लान (विकास) की वजह से पहचान होती है.