जमशेदपुर : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जमशेदपुर से चुनाव लड रहे पार्टी के उम्मीदवार के लिए 11 अप्रैल को यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करेंगे.
भाजपा के पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जमशेदपुर से पार्टी के उम्मीदवार विद्युत बरन महतो के पक्ष में मोदी 11 अप्रैल को करीब दो बजे बिस्टुपुर के गोपाल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पिछले महीने चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद से मोदी का यह तीसरा दौरा होगा.