रांची : खूंटी के कर्रा बाजार निवासी असीत चटर्जी पर पत्नी व निजी स्कूल की शिक्षिका नीतू चटर्जी(21 वर्ष) को जला कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है़ उसकी मां और बहन पर भी दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. नीतू चटर्जी के पिता उत्तम चटर्जी ने आरोप लगाया है़.
13 अगस्त को नीतू चटर्जी को जला दिया गया था, उसे पहले रिम्स व बाद में देवकमल अस्पताल में भरती कराया गया था़ 18 अगस्त की मध्य रात्रि नीतू की मौत हो गयी़ इधर, इस संबंध में उत्तम चटर्जी ने 18 अगस्त को मुख्यमंत्री सचिवालय में आवेदन भी दिया था़ आवेदन मिलने के बाद मुख्यमंत्री के अवर सचिव आलोक कुमार ने खूंटी एसपी को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पर कारवाई का आदेश दिया था़ एसपी के आदेश पर कर्रा थाना मेें आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़.
नामकुम के जोरार के साईं नगर निवासी उत्तम चटर्जी ने बताया कि 11 मई 2015 को कर्रा निवासी असीत चटर्जी के साथ नीतू की शादी हुई थी़ असीत चटर्जी कर्रा ब्लॉक में लैंपस में कार्यरत हैं. शादी के कुछ दिन बाद से ही नीतू चटर्जी को प्रताड़ित किया जाने लगा़ मायके वालों से बात करने पर उसे सास व ननद प्रताड़ित करती थी़ नीतू चटर्जी ने एक बच्ची को जन्म दिया़ वह अभी आठ माह की है़.
इंगलिश मीडियम स्कूल में थी शिक्षिका : एक अगस्त को नीतू ने खूंटी के बिचना के इंगलिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका के रूप में योगदान दिया था़ 15 अगस्त को स्कूल में कई कार्यक्रम होने की वजह से उसने 13 अगस्त को अपनी छोटी बहन को ससुराल बुलाया था़ इसके लिए सास व ननद ने उसे काफी भला-बुरा कहा था और मारपीट की थी़ पति ने भी उसके साथ मारपीट की़ बाद में उसे जला दिया गया़ उत्तम चटर्जी का कहना है कि असीत ने घटना के बाद नीतू को धमकी दी थी कि घटना के बारे में सच बताने पर वह उसके पिता की हत्या कर देगा. इसी वजह से मरने के पहले नीतू ने पुलिस को बयान दिया था कि स्टोव फटने से वह जली है़ हालांकि देवकमल अस्पताल के चिकित्सकों ने नीतू के पिता को बताया था कि केरोसिन की गंध उसके शरीर से नहीं आ रही थी. इधर, 19 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
पति, सास व ननद पर घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज
- 13 अगस्त को जलाया गया था, इलाज के दौरान 18 अगस्त को हो गयी मौत
- नीतू चटर्जी को पहले रिम्स व बाद में देवकमल अस्पताल में कराया गया था भरती
- 11 मई 2015 को कर्रा निवासी असीत चटर्जी के साथ नीतू की हुई थी शादी
- नामकुम निवासी पिता उत्तम चटर्जी ने मुख्यमंत्री सचिवालय में दिया था आवेदन
- मुख्यमंत्री के अवर सचिव ने खूंटी एसपी को दिया था मामले में कार्रवाई का आदेश