रांची : बरियातू पुलिस ने चोरी हुआ सुषमा एक्का का बच्चा सतीश (13 दिन) को कांटाटोली से बरामद कर लिया है. आरोपी दिव्या होरो ने एक नि:संतान दंपती को यह बच्चा बेच दिया था. उसने दंपती को भरोसा दिलाया था कि यह बच्चा उसका ही है. चूंकि वह गरीब है और बच्चे का पालन-पोषण नहीं कर सकती, इसलिए वह इस बच्चे को उन्हें सौंपना चाहती है.
बच्चे का पता लगा रही पुलिस जब उस दंपती के पास पहुंची, तो सच्चाई सुनकर वे सन्न रहे गये. पुलिस ने दंपती को बताया कि एक मां की गोद से पहला बच्चा को चुरा कर आपके पास बेचा गया है. इस पर दंपती तुरंत ही बच्चा लौटाने के लिए राजी हो गया और खुद ही बच्चा लेकर बरियातू थाने पहुंच गया. बरियातू पुलिस ने बच्चे की मांं सुषमा एक्का व पिता सोमरा एक्का को सूचित किया है. बच्चा को उसकी मां को सौंप दिया जायेगा.
बच्चे को गोद में लेकर खिल उठा मां का चेहरा : सूचना पाकर गुरुवार सुबह सुषमा एक्का, उसका पति और पूरा परिवार बरियातू थाना पहुंचा. जैसे ही 13 दिन के नवजात को उसकी मां की गोद में सौंपा गया, मां का चेहरा खिल उठा. उसने प्यार से अपने बच्चे को चूमा और गले से लगा लिया. गौरतलब है कि 12 अगस्त को आरोपी दिव्या ने सुषमा एक्का को झांसा दिया कि उसके बच्चे का पोस्टर रिम्स सहित शहर के अन्य अस्पतालों में लगाया जायेगा. वह फोटो खिंचवाने का झांसा देकर बच्चे और उसकी मां को रिम्स लायी थी. इसके बाद वह बच्चा चुराकर वहां से फरार हो गयी. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे थे. थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल और आइओ एसएन प्रसाद आरोपी के बताये अनुसार छापामारी में कर रहे थे.