21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंपिंग के कारण निकला था विशाल के मुंह से झाग

रांची: राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विशाल कुमार वर्मा के मुंह से झाग निकलने के बाद उसकी मौत पर परिजनों व कुछ लोगोें ने सवाल उठाया था़ उसकी हत्या की आशंका जतायी गयी थी़. इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने गवाहों से जानकारी ली़ गवाह सह विशाल के साथ कुश्ती करनेवाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों […]

रांची: राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विशाल कुमार वर्मा के मुंह से झाग निकलने के बाद उसकी मौत पर परिजनों व कुछ लोगोें ने सवाल उठाया था़ उसकी हत्या की आशंका जतायी गयी थी़.
इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर एसएन मंडल ने गवाहों से जानकारी ली़ गवाह सह विशाल के साथ कुश्ती करनेवाले राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने पुलिस को बताया कि करंट लगने के बाद विशाल गिर गया था, वह लगभग मृत था़ खिलाड़ियों ने बताया कि जब विशाल वर्मा गिरा हुआ था, तो हमलोग ने उसे सोफा पर लेटा कर पंपिंग किया था. पंपिंग करने के बाद उसके मुंह से झाग जैसा कुछ तरल पदार्थ निकला था़ घर वालों ने झाग निकलने के कारण जहरीला पदार्थ देकर हत्या की अाशंका जतायी थी़ इधर, चिकित्सकों ने पुलिस को बताया था कि पंपिंग करने से रिटर्न एयर के साथ कुछ तरल पदार्थ भी पेट से निकल गया था़

पोस्टमार्टम सूत्रों का कहना है कि यह पूरी तरह से करंट लगने से मौत का मामला है, क्योंकि विशाल वर्मा के हाथ व पैर करंट लगने से जले हुए थे. जहरीला पदार्थ का कोई अंश उसके शरीर से नहीं मिला था़ हालांकि कोतवाली थाना में अभी तक अस्वाभाविक मौत का मामला ही दर्ज है़ पुलिस का कहना है कि यदि घर वाले किसी पर आशंका व्यक्त करेंगे, तो पुलिस उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज करेगी़ गौरतलब है कि आठ अगस्त को जयपाल सिंह स्टेडियम में करंट लगने से विशाल कुमार वर्मा की मौत हो गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें