रांची: पहाड़ी मंदिर के पश्चिम में गुरुवार रात लगभग 8.45 बजे सूखे पेड़ में आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि शरारती तत्वों द्वारा माचिस जला कर फेंक दिये जाने से यह घटना घटी.
सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. थोड़ी देर बाद मंदिर के दक्षिण और भी झाड़ियों में आग लग गयी. पहाड़ी मंदिर समिति के सदस्य दयाशंकर उर्फ बंटी, सुनील माथुर, हरि जालान विपिन व स्थानीय युवकों ने आग बुझाने में सफलता पायी. सूचना मिलते ही विधायक सीपी सिंह, शास्वत दुबे आदि वहां पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली.
आग लगने से कई पेड़ जले
दयाशंकर के अनुसार आग लगने से तीन साल पहले लगे कुछ पेड़ भी जल गये. पहाड़ी मंदिर के कटाव को रोकने के लिए सैंकड़ो पेड़ लगाये गये हैं.