हुसैनाबाद, रंका, छतरपुर (पलामू): राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सांप्रदायिक ताकतों को रोकना होगा, ताकि देश में अमन-चैन बरकरार रहे. भाजपा देश को तोड़नेवाली पार्टी है. सांप्रदायिक ताकतें लहर की अफवाह फैला कर किसी तरह दिल्ली की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. लेकिन आपको दिगभ्रमित होने से बचना है.
नरेंद्र मोदी ने हर-हर मोदी का नारा लगा कर भगवान शंकर को भी अपमानित करने का काम किया है. बनारस में गंगा नहाने से भी यह पाप धुलनेवाला नहीं है. श्री प्रसाद गुरुवार को हुसैनाबाद, रंका व छतरपुर में सभाओं को संबोधित कर रहे थे. नीतीश, बाबूलाल, रामविलास पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता इनकी असलियत जान चुकी है.
कांग्रेस से लव-मैरेज किया : लालू ने रंका स्थित उच्च विद्यालय मैदान में कहा : भाजपा को रोकने के लिए मैंने कांग्रेस से लव-मैरेज किया है. इस चुनाव में भाजपा व जदयू को उखाड़ फेंकना है. मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे. उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में आने का आ ह्वान किया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जैनुल्लाह अंसारी व संचालन प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने किया. मौके पर पार्टी के प्रत्याशी मनोज भुइयां, सांसद प्रेमचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मधेशिया, जमीरूद्दीन अंसारी ने भी विचार व्यक्त किये.
देश में असाधारण स्थिति : छतरपुर हाइ स्कूल मैदान में लालू प्रसाद ने कहा : देश में असाधारण स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सांप्रदायिक ताकतें सिर उठा रही हैं, लेकिन वैसे लोगों को जनता कभी साथ नहीं देगी. मैंने बिहार में सुशासन लाने का प्रयास किया था. दलित, पिछड़ों को ऊपर उठाने का काम किया था. लेकिन एक षडयंत्र के तहत मुङो फंसाया गया. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि संप्रदायिक ताकतों को रोकने में यूपीए गंठबंधन ही कामयाब हो सकता है. विधायक केएन त्रिपाठी ने कहा कि कि पलामू में जनता को वैसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए, जो उनका दर्द समझता हो