पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने इनामी
जानकारी देनेवाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा
लोहरदगा : पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय कुमार ने विशेष शाखा द्वारा जारी इनामी नक्सलियों की सूची जारी की है. इनामी उग्रवादियों की सूचना देने वाले का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा. पुलिस द्वारा जारी इनामी नक्सलियों में नकुल यादव (पिता जगेश्वर यादव) ग्राम जोगिया कुंदा जिला चतरा है.
इस नक्सली के नाम पर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इसके विरूद्ध विभिन्न थानों में हत्या, पुलिस मुठभेड़ के कई मामले दर्ज हैं. रविंद्र गंझू (पिता रामावतार गंझू) ग्राम हेसला थाना चंदवा जिला लातेहार, इस नक्सली पर हत्या के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इस पर दो लाख का इनाम रखा गया है.
बलराम उरांव (पिता पन्ना उरांव) ग्राम रियल डक जिला लातेहार निवासी नक्सली पर तीन लाख रुपये का इनाम की घोषणा सरकार द्वारा रखी गयी है. इस नक्सली पर भी हत्या के मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार मुनेश्वर गंझू थाना चंदवा जिला लातेहार निवासी नक्सली पर भी नकद इनाम रखा गया है. इन नक्सलियों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने पूर्व से ही योजना बना रखी है. किंतु पुलिस को चकमा देकर ये भागने में सफल रहे हैं और अपने वर्चस्व वाले क्षेत्र में घटना को अंजाम देते रहे हैं. नक्सलियों का मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना रह गया है.
नक्सली व्यापारियों, ठेकेदारों एवं पूंजीपतियों से धमकी एवं कार्रवाई की बात कर पैसे की वसूली करने में जुटे हैं. नक्सली घने जंगली क्षेत्रों में अपना ठिकाना बना कर लोगों को जबरदस्ती अपने संगठन में रख रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्र के लोग भी इनसे बचने के लिए अपने बच्चों को अन्यत्र भेजने को विवश हैं.
कुछ नक्सली संगठन तो क्षेत्र के युवाओं को दिग्भ्रमित एवं जबरदस्ती अपने संगठन में रहने को मजबूर कर रहे हैं. इन नक्सलियों के संबंध में इस नंबर पर सूचना दी जा सकती है. मोबाइल नंबर 9431706127, 9431706118, 9431706218 तथा 9771400461 पर दिया जा सकता है.