21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम पहुंची मधु कोड़ा के घर शाम तक होती रही तलाशी

रांची/चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जभासपा के सिंहभूम संसदीय सीट से उम्मीदवार गीता कोड़ा के आवास को फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक निगरानी के घेरे में रखा. टीम में शामिल पुलिस दल के सदस्य अपार्टमेंट में आनेजाने वालों के साथ मार्ग से गुजरने वाले लोगों व […]

रांची/चाईबासा: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और जभासपा के सिंहभूम संसदीय सीट से उम्मीदवार गीता कोड़ा के आवास को फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम ने मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक निगरानी के घेरे में रखा. टीम में शामिल पुलिस दल के सदस्य अपार्टमेंट में आनेजाने वालों के साथ मार्ग से गुजरने वाले लोगों व वाहनों की जांच करते रहे. यह सिलसिला बुधवार की दोपहर तक चलता रहा.

सुबह चुनाव प्रचार में निकलते समय मधु कोड़ा व गीता कोड़ा की तलाशी ली गयी. वहीं वाहनों को भी खंगाला गया. दोनों के निकल जाने के बाद टीम के कुछ सदस्य मधु कोड़ा के आवास तक गये थे. हालांकि उन्होंने कमरे के भीतर तलाशी नहीं ली. उसी मार्ग से गुजर रहे वाहनों के साथ भाजपा के नगर अध्यक्ष शुरू नंदी को भी पुलिस ने रोका और तलाशी ली.

बड़ी रकम आने की थी सूचना : चुनाव पर्यवेक्षकों को सूचना मिली थी कि चुनाव प्रभावित कराने के लिये बड़ी राशि की एक खेप क्षेत्र में आनेवाली है. शक के आधार पर पुलिस ने उम्मीदवार के आवास के पास एंबुस लगाया था. उस ओर से जानेवाले सभी लोगों के अलावा अपार्टमेंट से निकलने व अंदर प्रवेश करनेवाले लोगों की जांच की जा रही थी. स्कूल जाने वाले बच्चों के बैग की भी जांच की गयी. फ्लाइंग स्क्वार्ड में प्रशिक्षु आइपीएस अभिषेक वारियर, प्रशिक्षु डीएसपी शशि प्रकाश, सदर बीडीओ मुकेश मछुवा व अन्य लोग उपस्थित थे.

गीता कोड़ा के चुनावी माहौल को प्रभावित करने के लिये सर्च अभियान के नाम पर भय का माहौल बनाया गया. प्रत्याशी के साथ-साथ लोगों को भी परेशान किया जा रहा है. इन लोगों को विपक्षी दल मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है.

मधु कोड़ा

सांसद सह पूर्व सीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें