गिरिडीह. गिरिडीह-धनबाद पुलिस एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में पांच लाख का इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर धर्मेंद्र टुडू उर्फ दीनदयाल कोल को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अखिलेश बी वारियर ने यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि चार अगस्त को खुखरा थाना प्रभारी अनिल उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली धर्मेंद्र टुडू अपने घर ग्राम पोखरना टोला झलवाडीह आनेवाला है. इस सूचना पर गिरिडीह व धनबाद पुलिस तथा सीआरपीएफ 154 बटालियन की संयुक्त टीम बना कर कार्रवाई की गयी.
झलवाडीह जंगली क्षेत्र को कवर करते हुए जब रेडिंग पार्टी ग्राम झलवाडीह की तरफ बढ़ी, तो खतरे की भनक लगते ही धमेंद्र उर्फ दीनदयाल कोल जंगल की तरफ भागा. दिनदयाल को भागते देख पुलिस उसका पीछा करने के बाद लगभग एक किमी खदेड़कर उसे शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे पकड़ लिया. दीनदयाल 2004 से नक्सली दस्ते का सदस्य रहा है व 2006 के अंत तक वह एरिया कमांडर बना. एसपी श्री वारियर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली धमेंद्र गिरिडीह व धनबाद के कुल 22 नक्सली कांडों में शामिल रहा है. गिरिडीह की 14 और धनबाद की आठ नक्सली वारदात के मामले शामिल हैं. 2005 के नवंबर में गिरिडीह के पचंबा होम गार्ड कैंप व 2007 में खासमहल बोकारो सीआईएसएफ कैंप पर हमले में भी यह शामिल था.
आनंदपुर»मुखिया पति समेत नक्सली समर्थक गिरफ्तार
आनंदपुर. पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में शनिवार को रुंघिकोचा पहाड़ी की तलहटी से तीन पीएलएफआइ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें एक मुखिया का पति भी शामिल है. हालांकि इस ऑपरेशन के दौरान पीएलएफआइ एरिया कमांडर आकाश सिंह अपने दस्ते के साथ भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में सिलास भेंगरा, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू व राजीव रोशन उर्फ हलधर उर्फ छोटका शामिल हैं. सिलास भेंगरा रुंघिकोचा पंचायत की मुखिया विमला भेंगरा का पति है. गिरफ्तार नक्सल समर्थकों के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल, एक 315 बोर देसी कट्टा, एक नाइन एमएम मैगजीन एवं एक नाइन एमएम राउंड बरामद किया है.