हजारीबाग, झारखंड: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि उनके पुत्र जयंत को हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लडने के लिए टिकट उनकी ‘‘अपनी योग्यता’’ पर मिला है. उनकी यह टिप्पणी विरोधियों द्वारा उन पर राजनीति में वंशवाद को बढावा देने का आरोप लगाए जाने के बीच आयी है.
सिन्हा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मेरे चुनाव लडने से इंकार करने और युवा पीढी को टिकट दिए जाने का सुझाव देने के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुझसे कहा कि मैं पुत्र जयंत को मेरा स्थान लेने की अनुमति दूं, जिस पर मैं सहमत हो गया.’’ राजनीति में वंशवाद को बढावा देने संबंधी आजसू पार्टी और झारखंड विकास मोर्चा के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिन्हा ने कहा, ‘‘ इस सीट से जयंत को टिकट किसी की कृपा से नहीं बल्कि अपनी योग्यता पर मिला है.’’
सिन्हा की प्रतिक्रिया ऐसे दिन आयी है जब भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने पलामू में कहा कि कांग्रेस सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी की पार्टी है, समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पुत्र.वधु की पार्टी है जबकि राजद लालू प्रसाद तथा उनकी पत्नी राबडी देवी की पार्टी है तथा राजनीति में वंशवाद का लोकतंत्र में कोई महत्व नहीं है.