जोन कोनगाड़ी ने गत कई महीनों से बंदगांव के पोड़ंगेर, जलासार आदि दर्जनों गांवों में शांति सभा के माध्यम से पीएलएफआइ के खिलाफ मोरचा खोल रखा था. कई बार पीएलएफआइ उग्रवादियों ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी थी. इस भय से वह कुछ माह पूर्व पोड़ंगेर स्थित अपना घर छोड़ खूंटी के सेरेंडीह में परिवार के साथ आये थे.
यहां स्वयं को असुरक्षित महसूस करने पर वे मार्टिनबंगला क्षेत्र में एक किराये के मकान में रह रहे थे. 31 जुलाई की शाम सात बजे के करीब जोन कोनगाड़ी खूंटी के बाजारटांड़ स्थित साप्ताहिक हाट से सब्जी खरीद कर सेरेंगडीह होते हुए अपने घर (मार्टिनबंगला)लौट रहे थे. तभी दो हथियारबंद उग्रवादियों ने उन्हें रोका और कनपटी में कई गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद उग्रवादी मुरहू की ओर भाग निकले. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. खूंटी एवं मुरहू पुलिस हत्यारों की खोज में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम खूंटी सदर अस्पताल में किया गया.