17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशकों से कर रहे थे कारोबार: शराब माफिया प्रह्लाद व नरेश सिंघानिया को पुलिस ने दबोचा

रांची/ नामकुम: नामकुम व आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब के धंधे के मास्टर माइंड प्रह्लाद सिंघानिया व नरेश सिंघानिया को पुलिस ने रविवार की रात धर दबोचा. दोनों को जोरार स्थित पेट्रोल पंप के पास देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि विगत […]

रांची/ नामकुम: नामकुम व आसपास के क्षेत्रों में नकली शराब के धंधे के मास्टर माइंड प्रह्लाद सिंघानिया व नरेश सिंघानिया को पुलिस ने रविवार की रात धर दबोचा. दोनों को जोरार स्थित पेट्रोल पंप के पास देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञात हो कि विगत जून महीने में पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में सिंघानिया बंधु की नामकुम के जोरार से लगभग पचास लाख की नकली शराब पकड़ी गयी थी. यहां एक मकान के तहखाने में महंगे ब्रांड के रैपर लगा कर नकली शराब रखी गयी थी, जिसे गुपचुप तरीके से बेचा जाता था. दोनों की गिरफ्तारी के बारे में नामकुम थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने बताया कि छापेमारी के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में थी. दोनों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी था. इन पर नकली शराब बनाने व बेचने के दर्जनों मामले दर्ज हैं, पर पहली बार यह दोनों पुलिस की पकड़ में आये हैं. पुलिस ने सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया है.

झारखंड सरकार की मोहर लगा कर भी बेचते थे शराब

इस धंधे में शामिल लोग बोतलों पर झारखंड सरकार व सेना की मुहर लगा कर बड़े पैमाने पर शराब बेचा करते थे. बाजार दर से कम कीमत पर उपलब्ध करा कर ये लोग आसानी से नकली शराब खपा देते थे. ग्राहक इसे सेना की सप्लाई के लिए आनेवाली शराब समझ बेधड़क प्रयोग करते थे.

बंद हो सकेगा नकली शराब का कारोबार

इन दोनों की गिरफ्तारी से नकली शराब के कारोबार पर लगाम लगने का पुलिस दावा कर रही है. जहां एक ओर मिलावटी शराब का कारोबार बंद होगा, वहीं कई घर भी बरबाद होने से बच सकेंगे. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई का समाज के प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया है तथा बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी शराबबंदी की मांग की है.

छापे पड़ते रहे, धंधा चलता रहा

28 अक्तूबर 04 : नामकुम जोरार में आर्मी इंटेलिजेंस का छापा. लाखों की नकली शराब जब्त.

26 अप्रैल 05 : रात दो से तड़के पांच बजे तक पुलिस ने छापामारी की. लाखों की शराब जब्त.

16 जुलाई 05 : नामकुम के हहाप में छापा. तीन लाख की शराब, 16 कंटेनर, 560 लीटर स्पिरिट व पैकिंग मशीन जब्त.

दो दिसंबर 05 : नामकुम में आबकारी विभाग ने सात लाख रुपये मूल्य की शराब पकड़ी.

15 अप्रैल 06 : अवैध शराब के एक हजार बोतल जब्त. प्रसाद, मनोज व अन्य जेल भेजे गये.

नौ मई 06 : दो गिरफ्तार लोगों ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह नामकुम से शराब लेकर इसे गाड़ीखाना देने जा रहे थे.

अगस्त 06 : खादगढ़ा बस स्टैंड में प्रह्लाद के तीन लोेग शराब के साथ गिरफ्तार.

28 अप्रैल 12 : प्रह्लाद की 285 लीटर शराब व 128 लीटर स्प्रीट जब्त.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें