गुमला : कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में मंगलवार को सिसई रोड स्थित हवाई अड्डा में आयोजित चुनावी सभा में राहुल गांधी को सुनने आये लोगों को निराशा हाथ लगी. श्री गांधी को दिन के एक बजे से गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करना था. लेकिन होलीकॉप्टर खराब हो जाने के कारण वे नहीं आ सके.
लगभग चार बजे के बाद धीरे-धीरे भीड़ छंटने लगी. इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी तारा चंद भगोरा, शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव और पार्टी प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने देश के विकास के लिए कांग्रेस को एकमात्र विकल्प बताया और लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.