14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के 10 लाख का इनामी उग्रवादी गिरफ्तार

चतरा: पुलिस ने टीपीसी के जोनल कमांडर अनिश उर्फ कर्मपाल को सदर थाने के बगरा रोड स्थित गेरवा के पास से गिरफ्तार किया है. अनिश पर 10 लाख का इनाम घोषित है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया, कर्मपाल के पास से एक देसी करबाइन, दो गोली, तीन मोबाइल व एक स्काॅर्पियो मिले हैं. उस […]

चतरा: पुलिस ने टीपीसी के जोनल कमांडर अनिश उर्फ कर्मपाल को सदर थाने के बगरा रोड स्थित गेरवा के पास से गिरफ्तार किया है. अनिश पर 10 लाख का इनाम घोषित है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया, कर्मपाल के पास से एक देसी करबाइन, दो गोली, तीन मोबाइल व एक स्काॅर्पियो मिले हैं. उस पर सिमरिया, लावालौंग, कुंदा व केरेडारी थाने में कई मामले दर्ज हैं.

एसपी ने बताया, सूचना मिली थी कर्मपाल पांच-छह साथियों के साथ बगरा होते कुंदा जानेवाला है. इसके बाद पुलिस ने गेरवा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चतरा की तरफ से स्कार्पियो को आते देखा गया. पुलिस को देख कर उसमें सवार लोग गाड़ी रोक कर हथियार समेत जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस बल ने पीछा कर एक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम कर्मपाल गंझू बताया. कर्मपाल हिंदियाखुर्द कुंदा थाने का रहनेवाला है. फिलहाल सिमरिया के

बेलगड्डा में रह रहा था. एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुंदा के टिकुलिया गांव में कमलेश गंझू के घर से 36 लाख रुपये व हथियार बरामद मिले थे. कमलेश के अनुसार पैसा व हथियार कर्मपाल के ही थे. कर्मपाल 2011 से टीपीसी में सक्रिय था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें