बरहेट : बरहेट थानांतर्गत सनमनी गांव में 28 मार्च की रात तीन लोगों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर गांव के जेठा सोरेन, चुंडा सोरेन व बाबूराम सोरेन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगायी है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि घटना के समय वह अपने घर में अकेल सो रही थी. इसी समय अकेले का फायदा उठाकर तीनों ने पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद बारी-बारी से मुंह काला किया. पुलिस ने कांड संख्या 30/14 में मामले का दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बख्शे नहीं जायेंगे दोषी : पुलिस
थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म के मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता ने आवेदन में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ जमीन विवाद का भी जिक्र किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.