-नि:शुल्क पास बांटने की पुष्टि हुई, तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला
-मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत-
रांचीः राजनीतिक दलों ने रांची से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी अमिताभ चौधरी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की है. दलों का आरोप है कि झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झाविमो प्रत्याशी अमिताभ चौधरी, गायक हनी सिंह का टिकट मुफ्त में बांट रहे थे. इसका आयोजन एसोसिएशन के स्टेडियम में रविवार को हुआ. इस मामले में भारत सरकार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं. अगर मुफ्त में टिकट बांटने की पुष्टि होगी, तो यह चुनाव आचार संहिता के दायरे में आयेगा.
मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं
श्री संपत ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि राज्य के सभी 24648 पोलिंग स्टेशन पर मूलभूत सुविधा की व्यवस्था करें. मतदान केंद्र के पास पीने के पानी की व्यवस्था की जाये. धूप से बचने के उपाय किये जायें. वहां टॉयलेट की व्यवस्था भी होनी चाहिए. मतदान का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है.
2006 से पहले के इवीएम का प्रयोग
श्री संपत ने कहा कि राज्य में 2006 से पहले के बने इवीएम का प्रयोग हो रहा है. 2006 के बाद बने इवीएम की संख्या इतनी नहीं है कि सभी राज्यों को दी जा सके .
समस्या भी, शिकायतें भी
मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले राजनीतिक दल
रांचीः मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत रविवार को राजधानी में थे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उनसे मिलकर अपनी बातें रखीं. चुनाव में प्रशासन की ओर से हो रही समस्या और परेशानी का जिक्र किया. कुछ राजनीतिक दलों ने दूसरे राजनीतिक दलों की शिकायत भी आयोग से की. श्री संपत ने अधिकारियों को राजनीतिक दलों की समस्याओं से अवगत कराया और उनकी शंका दूर की. साथ ही अधिकारियों की शंका का समाधान भी किया.
इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सुबह में एयरपोर्ट पर उनको रिसीव करने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केके सोन व हिमानी पांडेय भी गये थे. शाम में विदा करने रांची के उपायुक्त विनय चौबे सहित कईअधिकारी गये.
किस दल ने क्या बातें रखीं मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने
भाजपा
– वाहनों की संख्या पर कुछ जिलों में प्रतिबंध लगाया जा रहा है, इसे रोका जाये.
-खूंटी व लोहरदगा सहित 10 लोकसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक अर्धसैनिक बल तैनात किये जायें.
– कई जिलों में कार्यकर्ताओं को झंडा लगाने से रोका जा रहा है. इस पर दिशा-निर्देश दें
-स्टार प्रचारकों की सभा कराने की अनुमति प्रशासन जल्द दे.
-चतरा में कार्यक्रम कराने में परेशानी हो रही है. वहां सिंगल विंडो से अनुमति दिलायी जाये.
– चुनाव घोषणा से ठीक पहले यहां बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद कई अधिकारियों ने योगदान किया है. इस पर रोक लगायी जाये.
कांग्रेस
– भाजपा प्रत्याशी के कई शैक्षणिक संस्थान है. वहां के बूथ को स्थानांतरित किया जाये
– मतदान केंद्र की दूरी बहुत अधिक नहीं हो.
– झाविमो प्रत्याशी बीसीसीआइ की विभिन्न कमेटियों में है, वे इसका दुरुपयोग कर रहे हैं
-प्रचार वाहनों की संख्या पर नियंत्रण नहीं रखा जाये
झामुमो
– राजमहल, दुमका, गिरिडीह व जमशेदपुर में झंडा, बैनर, पोस्टर, वाहन की अनुमति पर परेशान करते हैं अधिकारी
– भाजपा की रैलियों का मूल्यांकन किया जाये
– सामाचार माध्यमों को निर्देश दे कि तथ्यहीन व प्रायोजित खबरें न प्रकाशित करें
आजसू पार्टी
– कार्यकर्ता को इच्छानुसार घरों पर झंडा लगाने की अनुमति नहीं मिल रही है.
-सोशल मीडिया के पूर्व प्रमाणीकरण के निर्देश से परेशानी हो रही है. इसे सुधारा जाये