पुलिस के मुताबिक प्रदीप खाखा ने हाल ही में एक जमीन बेची थी. जिसके एवज में अपराधी 70 हजार रुपये रंगदारी मांग रहे थे. युवक के अपहरण की सूचना एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को तत्काल मिल गयी थी. इधर, अपहरण के बाद प्रदीप की पत्नी अतुल नाम लिखे टेंपो से अपराधियों को रंगदारी की राशि देने दतिया रोड की तरफ जा रही थी. एसपी अश्विनी सिन्हा एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार अहमद अली व पुलिस बल के साथ उक्त टेंपो के पीछे लगे थे. ज्योंही प्रदीप की पत्नी हितूटोला से आगे बाड़ेडीह बुडू नामक स्थान पर अपराधियों को रुपये दी, वहां पीछे से पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस को देख वहां मौजूद छह अपराधियों ने पांच-छह चक्र गोली चलायी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में छह राउंड फायरिंग की. पुलिस को हावी होता देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने दो अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया. इनमें खूंटी थाना क्षेत्र के कच्चा भूत निवासी सलमोन मुंडा व हीतूटोला निवासी गणेश स्वांसी शामिल हैं. भाग निकले अपराधियों में कच्चा भूत निवासी सुलेमान टूटी उर्फ सोमा व गुड्डू सहित दो अन्य शामिल हैं.