खूंटी : खूंटी के कालामाटी मुख्य पथ पर वाहनों की जांच के क्रम में पुलिस ने शनिवार को एक अल्टो कार (जेएचबी 6070) से 20 लाख रुपये नकद बरामद किया. बरामद रकम पांच सौ और एक हजार के नोटों के बंडल में है. मौके पर पहुंचे एसडीओ राममहिमापत राय ने कार में सवार एक निजी सुरक्षाकर्मी (बंदूकधारी) सहित एसी कर्मकार व दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
इधर, एसी कर्मकार ने एसडीओ के समक्ष स्वयं को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक रांची का मैनेजर बताया है. कहा कि बरामद रुपये संबंधित बैंक के हैं, जिसे रांची के अपर बाजार स्थित एसबीआइ की शाखा से निकाल कर तोरपा को-ऑपरेटिव बैंक में जमा करने ले जा रहे थे.
बैंक अधिकारियों ने एसडीओ के समक्ष बैंक के रुपये होने से संबंधित कई साक्ष्य प्रस्तुत किये. वहीं एसडीओ श्री राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग द्वारा जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जिस कार से रकम बरामद किये गये हैं, वह एसी कर्मकार की निजी कार है. मालूम हो कि चुनाव को लेकर एसडीपीओ दीपक शर्मा के निर्देश पर थाना के प्रोवेशन सब-इंस्पेक्टर राके श कुमार सदलबल सभी वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच कार की जांच की गयी, तो नोटों से भरा उक्त बैग मिला.