लोहरदगा : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सह बिहार के पूर्व मंत्री भुखला भगत (72) का शनिवार को निधन हो गया. उनके निधन के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. वे पिछले कुछ समय से बीमार थे. शुक्रवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ गयी. परिवार के लोगों ने उन्हें रांची के अस्पताल में भरती कराया, जहां रात 1.30 बजे उनका निधन हो गया.
सुबह उनका पार्थिव शरीर लोहरदगा लाया गया. कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पाíथव शरीर को लोगों के दर्शनार्थ रखा गया. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव जुरिया ले जाया गया, जहां कोयल नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्हें जवानों ने सलामी दी. उनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी. भुखला भगत बिशुनपुर विधान सभा क्षेत्र से तीन बार (1980, 1985 एवं 1995) विधायक रहे. 1985 में बिहार के मंत्री भी बने. वे लोहरदगा प्रखंड के प्रमुख भी रहे. इंटक में भी वे लंबे समय तक मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ते रहे.