यूपीए उम्मीदवार की जीत के लिए यूपीए का संयुक्त चुनावी अभियान शनिवार को बरहरवा से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व राजद के गिरिनाथ सिंह बरहरवा, गोड्डा व दुमका में कार्यकर्ताओं से मिले. तीनों दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यूपीए के प्रत्याशियों को विजय बनाने का संकल्प लिया. वहीं दुमका में सभी नेताओं ने शिबू सोरेन के आवास पर उनके साथ बंद कमरे में बात की.
साहिबगंज/ गोड्डा/ दुमका. बरहरवा में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हेमंत सोरेन ने कहा : झारखंड में नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं है. यहां की जनता केवल शांति व सौहाद्र्र के लिए वोट डालेगी. राज्य भर में यूपीए में शामिल सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यूपीए घटक दल के सभी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. यूपीए घटक दल में हुए गंठबंधन को लेकर राज्य की सभी 14 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम सभी सीटों पर जीतेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में यूपीए गंठबंधन के तहत राजमहल लोक सभा क्षेत्र से विजय हांसदा को खड़ा किया गया है. गोड्डा में हेमंत ने कहा कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. सभी कार्यकर्ता जुट जायें.
डिनर पर बनी यूपीए की रणनीति : देर रात तक यूपीए घटक दलों की डिनर पर रणनीति बनी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास में बीके हरिप्रसाद, सुखदेव भगत व गिरिनाथ सिंह जुटे. संताल में साझा प्रचार अभियान चलाने के बाद रात में डिनर पर नेताओं ने यूपीए प्रत्याशियों की जीत की रणनीति बनायी. स्टीफन मरांडी पर भी चर्चा हुई.
आलमगीर करेंगे गंठबंधन धर्म का पालन : बीके हरिप्रसाद
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने स्पष्ट कहा कि पूर्व स्पीकर आलमगीर आलम यूपीए गंठबंधन धर्म का पालन करते हुए यूपीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करंेगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है. यहां पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश का पालन होता है.
सांप्रदायिक ताकत को रोकने का काम किया है : गिरिनाथ
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड, बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में यूपीए घटक दल में शामिल पार्टियां सांप्रदायिक ताकत को रोकने का काम करेगी.
घटक दल एकजुट : सुखदेव भगत
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि प्रदेश में यूपीए घटक दल एकजुट है. इसका फायदा हमको मिलेगा. हमलोग मिलकर यूपीए के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. इस बार के आम चुनाव में झारखंड में एनडीए को मुंह की खानी पड़ेगी.