17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के पशुपालन पदाधिकारी को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

रांची/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ तारण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 8000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी के डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. डॉ तारण सिंह को गिरफ्तार कर उनको सोनारी स्थित एसीबी ऑफिस ले जाया गया, जहां से बुधवार को उन्हें जेल […]

रांची/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ तारण सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 8000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी के डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. डॉ तारण सिंह को गिरफ्तार कर उनको सोनारी स्थित एसीबी ऑफिस ले जाया गया, जहां से बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक डॉ सिंह परसुडीह सरजामदा स्थित अपने कार्यालय में ऑफिस आवर के बाद शाम छह बजे घूस की राशि ले रहे थे.
तीन लाख लोन पास कराने के बदले ले रहे थे घूस : जानकारी के मुताबिक सरजामदा निवासी अजय कुमार सिन्हा ने सुअर पालन योजना के तहत तीन लाख रुपये लोन के लिए आवेदन दिया था. लोन पास करवाने के बदले डॉ तारण सिंह ने अजय कुमार सिन्हा से दस हजार रुपये घूस मांगी. बाद में 8000 रुपये पर राजी हो गये. अजय कुमार सिन्हा ने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी. अजय सिन्हा ने जैसे ही आठ हजार रुपये डॉ तारण सिंह को पकड़ाया, एसीबी की टीम ने उन्हें धर दबोचा.
रांची में है घर, जमशेदपुर में होटल में ही ठहरते थे : डॉ तारण सिंह रांची के वर्द्धमान कंपाउंड में रहते हैं. वह जमशेदपुर में पदस्थापित हैं. जमशेदपुर में साकची स्थित होटल वेलकम में वह ठहरते थे और वहीं से आना-जाना करते थे. वह ज्यादातर समय रांची में ही रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें