रांची : काेतवाली पुलिस ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी गाड़ीखाना निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र रॉकी सिंह को गिरफ्तार किया है़ उसे जेल भेज दिया गया है़ पीड़ित नाबालिग के बयान पर कोतवाली थाना में दो जुलाई की रात नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़.
सोमवार को सदर अस्पताल में नाबालिग की मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में पता चला कि नाबालिग लगभग दो माह की गर्भवती है़ प्राथमिकी में नाबालिग ने बताया है कि वह गुमला जिले के गुमला थाना क्षेत्र की निवासी है़ वर्तमान में वह गाड़ीखाना निवासी गुड्डू सिंह के घर में रहती है़ इसी दौरान रॉकी सिंह से उसकी जान-पहचान व दोस्ती हो गयी़.
उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर रॉकी ने उससे संबंध बनाया. जब भी नाबालिग रॉकी पर शादी का दबाव बनाती, वह मुकर जाता़ बाद में वह कोतवाली पुलिस के पास गयी और रॉकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी़.इधर, सोमवार को दंड प्रकिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-164 के तहत नाबालिग का बयान न्यायालय में दर्ज नहीं किया जा सका है़ नाबालिग को महिला थाना में रखा गया है़.