जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि राज्य में 10 अप्रैल से शुरु होने वाले आम चुनाव को बाधित करने की नक्सलियों की कोशिशों को विफल बनाने के लिए राज्य के तंत्र को निर्देश दिये गए हैं.उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के निर्देश दिये गए हैं. सोरेने से चुनाव के दौरान नक्सली संगठनों से धमकी की आशंका के बारे में सवाल किया गया था.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हालांकि राष्ट्रीय समस्या है, वह समझते हैं कि ऐसी नकारात्मक ताकतों चुनाव के दौरान सक्रिय हो जाती हैं. उन्होंने राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाये जाने का भारोसा दिलाया.