बेटे व बहू की लड़ाई को देख कर गऊ केरकेट्टा बीच बचाव करने गये. इसी दौरान अनिमा ने अपने ससुर गऊ के गुप्तांग को खींच दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
Advertisement
मुर्गा लड़ाई हारने पर झगड़े पति-पत्नी समझाने गये ससुर को बहू ने मार डाला
बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के सायटोली गांव निवासी गऊ केरकेट्टा (60 ) को उनकी बहू अनिमा खड़िया ने मार डाला. अनिमा ने अपने ससुर के गुप्तांग को बुरी तरह खींच डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. अनिमा ने अपने पति भैरव केरकेट्टा को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग […]
बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के सायटोली गांव निवासी गऊ केरकेट्टा (60 ) को उनकी बहू अनिमा खड़िया ने मार डाला. अनिमा ने अपने ससुर के गुप्तांग को बुरी तरह खींच डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. अनिमा ने अपने पति भैरव केरकेट्टा को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकला. पुलिस ने सोमवार की सुबह गांव पहुंच कर आरोपी बहू अनिमा को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मामला
रविवार को गांव में रथयात्रा का मेला लगा था. भैरव केरकेट्टा व उसकी पत्नी अनिमा खड़िया मेला देखने मुर्गा लेकर गये थे. मेला में मुर्गा लड़ाई का खेल हो रहा था. भैरव ने अपना मुर्गा लड़ाई में लगा दिया. इसमें वह अपना मुर्गा हार गया. देर शाम को पति-पत्नी घर लौटे. मुर्गा हारने को लेकर दोनों आपस में लड़ने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement