23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के लिए आठ उम्मीदवारों ने भरा परचा, रामटहल व दुर्गा मुंडा ने दो-दो सेट भरा

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. इनमें से ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी हैं. समता पार्टी के विशेश्वर महतो के अलावा आप पार्टी के अमानुल्लाह ने भी नामांकन भरा. वहीं रमेश भारती, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, योगेश्वर मरार दीन, मो अनिसुद्दीन हैदर, कर्नल लाल ज्योतिंद्र देव व एनुल अंसारी ने परचा भरा. […]

रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. इनमें से ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी हैं. समता पार्टी के विशेश्वर महतो के अलावा आप पार्टी के अमानुल्लाह ने भी नामांकन भरा. वहीं रमेश भारती, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, योगेश्वर मरार दीन, मो अनिसुद्दीन हैदर, कर्नल लाल ज्योतिंद्र देव व एनुल अंसारी ने परचा भरा. जबकि, भाजपा प्रत्याशी रामटहल चौधरी व बसपा के दुर्गा मुंडा ने दो-दो सेट में नामांकन दाखिल किया. पांच दिनों में कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा.

शपथ पथ में दिये गये ब्योरे के अनुसार, नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में दो करोड़पति उम्मीदवार हैं. आप के प्रत्याशी अमानुल्लाह ने ऑक्सफोर्ड विवि से एमबीए की पढ़ाई की है.

मां व पत्नी को बनाया प्रस्तावक
निर्दलीय प्रत्याशी रमेश भारती माता अंजू देवी, पत्नी नंदिनी व भाई जयप्रकाश के साथ नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने अपनी माता व पत्नी को प्रस्तावक बनाया है.

आप के बागी ने खरीदा परचा
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मंगलवार को दो उम्मीदवार समाहरणालय पहुंचे. दोनों उम्मीदवार खुद को आप पार्टी का उम्मीदवार होने का दावा कर रहे थे. आप की ओर से अमानुल्लाह ने परचा भरा. वहीं दूसरी ओर आप पार्टी की ओर से अमित कुमार ने परचा खरीदा. अमित कुमार ने आम आदमी पार्टी (बागी) के नाम से परचा खरीदा है.

आजसू के बागी ने भी खरीदा परचा
आजसू पार्टी के कार्यकर्ता लाल धीरज नाथ शाहदेव ने भी परचा खरीदा है. श्री शाहदेव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर परचा खरीदा है.

मेला सा नजारा था
मंगलवार को समाहरणालय परिसर में मेला सा लगा था. प्रत्याशियों का आना-जाना लगा रहा. जिला निर्वाची कार्यालय में स्थिति यह थी कि एक उम्मीदवार नामांकन कर गये नहीं, बाहर में पहले से ही दो प्रत्याशी नामांकन करने के इंतजार में बैठे थे. ब्लॉक बी के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का मजमा लगा हुआ था.

ऑफिशियली प्रत्याशी मैं : अमानुल्लाह
नामांकन के पश्चात आप के उम्मीदवार अमानुल्लाह ने दावा किया कि वह आप पार्टी के ऑफिशियल उम्मीदवार हैं. उनका नाम आप की वेबसाइट पर भी है. पार्टी ने उन्हें ही सिंबल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें