रांची: चुनाव के मद्देनजर रांची जोन में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. डीआइजी प्रवीण सिंह के अनुसार दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र (रांची जोन) में 22-23 मार्च को रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा में विशेष छापामारी अभियान (एस ड्राइव) चलाया गया, जिसमें एक उग्रवादी सहित 128 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.
उग्रवादी की गिरफ्तारी सिमडेगा से हुई. रांची जिला में 51 वारंटी, 11 स्थायी वारंटी व विभिन्न कांडों संलिप्त 29 (कुल 91) लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इसी तरह सिमडेगा से 17 वारंटी, एक वारंटी व एक उग्रवादी (कुल 19) को गिरफ्तार किया गया. गुमला में विविध कांडों में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई. लोहरदगा में आठ वारंटी समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खूंटी में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान एक मोबाइल बरामद किया गया है,जबकि वाहन चेकिंग अभियान में 36,180 रुपये की वसूली की गयी है.