14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुखार, गैस व सुगर के मरीज परेशान जन औषधि केंद्र में जरूरी दवाएं नहीं

रांची: आम आदमी को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गये, लेकिन आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सस्ती दवाएं लोगों को नहीं मिल पा रहीं हैं. आम जरूरत की दवाएं जैसे: बुखार, गैस, सुगर एवं एंटीबॉयोटिक औषधियां केंद्र में […]

रांची: आम आदमी को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के लिए मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गये, लेकिन आम आदमी को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सस्ती दवाएं लोगों को नहीं मिल पा रहीं हैं. आम जरूरत की दवाएं जैसे: बुखार, गैस, सुगर एवं एंटीबॉयोटिक औषधियां केंद्र में मौजूद नहीं है. मरीज व उनके परिजन जन औषधि केंद्र पर दूर दराज से औषधि लेने आते है, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.

जन औषधि केंद्र में दवा उपलब्ध कराने के लिए सुपर स्टॉकिस्ट को निर्देश दिया गया है. शीघ्र दवाएं उपलब्ध होने की उम्मीद है.
डॉ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स

सुपर स्टॉकिस्ट समय पर नहीं उपलब्ध कराता दवाएं
जन औषधि केंद्रों में दवाओं की कमी सुपर स्टॉकिस्ट यूनिक फार्मा द्वारा समय पर दवाएं नहीं मुहैया कराने के कारण होती है. आम जरूरत की दवाएं भी दो से तीन महीने तक उपलब्ध नहीं करायी जातीं, जबकि इन दवाओं की मांग सबसे अधिक है.

सदर अस्पताल का हाल
सदर अस्पताल के जन औषधि केंद्र में भी आम जरूरत की दवाएं मौजूद नहीं है. हरमू से आये अजय ने बताया कि उसके पिता को सुगर व गैस की दवा लगती है. यहां दो महीने से दवा के लिए आ रहा हूं, लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें