हथियार ले जाने के लिए प्रयुक्त एक मारुति वैन भी जब्त की गयी है. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी. एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार उग्रवादियों ने बताया कि हेंदेगिर में टीपीसी के बीच आपसी मुठभेड़ के बाद संगठन को फिर से मजबूत किया जा रहा है, इसी वजह से वे हथियार और गोली पहुंचाने जा रहे थे. मुठभेड़ के बाद उग्रवादी इलाका छोड़ कर अन्यत्र चले गये थे. शाहिद अंसारी तुपुदाना ओपी क्षेत्र के शिलादोन का रहनेवाला है. आरिफ इकबाल बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआखुरा का रहनेवाला है.
Advertisement
टीपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, दी जानकारी फिर से संगठन को मजबूत बनाने में जुट गये हैं उग्रवादी
रांची: उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो उग्रवादी टंडवा-पिपरवार में संगठन के बड़े उग्रवादियों को हथियार और गोली पहुंचाने जा रहे थे. रास्ते में ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने गिरफ्तार दोनों उग्रवादी शाहिद अंसारी और आरिफ इकबाल अंसारी के पास से एक देसी कारबाइन, एके- 47 की 212 गोली […]
रांची: उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो उग्रवादी टंडवा-पिपरवार में संगठन के बड़े उग्रवादियों को हथियार और गोली पहुंचाने जा रहे थे. रास्ते में ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम ने गिरफ्तार दोनों उग्रवादी शाहिद अंसारी और आरिफ इकबाल अंसारी के पास से एक देसी कारबाइन, एके- 47 की 212 गोली और नाइन एमएम की 29 गोली बरामद की है.
डोरंडा कॉलेज से स्नातक है उग्रवादी आरिफ
आरिफ इकबाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2016 में डोरंडा कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक पास किया था. उसका घर टीपीसी के जोनल कमांडर सागर गंझू के घर से तीन-चार किलोमीटर दूर है. इसलिए वह पहले से सागर के लिए काम करता था. बीकॉम पास करने के बाद वह पैसे की दिक्कत के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर सका और बाद में सागर गंझू के दस्ते में शामिल हो गया. रांची में रहने के दौरान उसने टीपीसी संगठन का प्रचार-प्रसार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement