रांचीः भाकपा माओवादी संगठन के सोन-गंगा- विंध्याचल जोन के प्रवक्ता राकेशजी ने 27 और 28 मार्च को भारत बंद की घोषणा की है. इससे संबंधित प्रेस बयान भी जारी किया है. प्रेस विज्ञप्ति में राकेशजी ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है.
लिखा है कि पिछले वर्ष मार्च में चतरा के लकड़मंदा में टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस के सहयोग से भाकपा माओवादी के 10 सदस्यों को फरजी मुठभेड़ में मार गिराया था. संगठन के इन्हीं सदस्यों की याद में और ऑपरेशन ग्रीन हंट बंद करने को लेकर बंद का आह्वान किया गया है.
गलत हो सकती है बंद की सूचना : पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आइजी अनुराग गुप्ता ने कहा : माओवादियों के बंद की सूचना गलत भी हो सकती है. बंद की खबर कुछ असामाजिक तत्व भी फैला सकते हैं. चुनाव नजदीक है, इसलिए आम लोगों को बंद को लेकर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.