रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव से पूर्व और चुनाव के दौरान विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने के लिए झारखंड में टॉप 55 नक्सलियों की टीम सक्रिय हो गयी है. टीम में शामिल नक्सलियों को अलग-अलग क्षेत्र दे दिये गये हैं. संबंधित क्षेत्रों में इन हार्डकोर नक्सलियों की सक्रियता भी देखी जाने लगी है. केंद्रीय गृह मंत्रलय और गृह विभाग, झारखंड के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच ने इससे संबंधित गोपनीय रिपोर्ट तैयार की है.
पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच की ओर तैयार गोपनीय रिपोर्ट सभी जोनल आइजी और डीआइजी को भेज दी गयी है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि कौन नक्सली किस क्षेत्र में सक्रिय है. इसके साथ ही इस बात का भी उल्लेख है कि नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हमले के बाद झारखंड में भी नक्सली गतिविधियों में तेजी आयी है. इसलिए नक्सलियों के खिलाफ पूर्व से चल रहे अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता है.
-अमन तिवारी-