प्राथमिकी में हत्या का आरोप अज्ञात पर है. पूर्व में उसकी अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज हुआ था. उल्लेखनीय है कि सुभाष महतो की दुकान हिनू में थी.
उसका शव आठ मई की रात कमरे में मिला था. उसकी नाक से खून निकल रहा था. घटना के बाद तत्कालीन हटिया डीएसपी और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की थी. तब पुलिस को परिजनों से पता चला कि उसे हाई ब्लड प्रेसर की बीमारी थी. पुलिस को इस बात की आशंका हुई थी कि किसी कारणवश गिरने से सुभाष महतो की मौत हो गयी. पुलिस को यह भी पता चला था कि वह कर्ज में डूबा हुआ था.