14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला- चारू पथ के कुल्ही केझिया घाटी में 24 घंटे में दो हादसे, तीन मरे

दुलमी: गोला- चारू पथ के कुल्ही केझिया घाटी के समीप दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाअों में तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें 24 लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना मंगलवार को अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे एलपी ट्रक व ट्रेकर में टक्कर हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी […]

दुलमी: गोला- चारू पथ के कुल्ही केझिया घाटी के समीप दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाअों में तीन लोगों की मौत हो गयी. इसमें 24 लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना मंगलवार को अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे एलपी ट्रक व ट्रेकर में टक्कर हुई. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी आैर आठ लोग घायल हो गये. ट्रेकर में बैंड पार्टी के लोग सवार थे, जो सिकिदिरी की शादी समारोह से धवैया लौट रहे थे. इस बीच एलपी ट्रक के साथ टक्कर हो गयी. इसमें ट्रक चालक का पैर टूट गया.

ट्रेकर चालक धवैया निवासी झगरू महतो (35) व करण करमाली (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, प्रभाकर महतो, मिथिलेश करमाली, टेकलाल महतो, रंजीत करमाली, गोपी करमाली, बसंत करमाली, कुंदन करमाली सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

दूसरी घटना भी कुल्ही के केझिया घाटी में ही हुई. रांगामाटी नावाडीह (पेटरवार थाना) के लोग हाथमा चुटुपालू से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. इस बीच केझिया घाटी पुल के समीप टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे चालक रोहन सिंह (30) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि खीरू भोगता, फूलचंद गंझू, चिंतामणी गंझू, नारायण गंझू, कीटन गंझू, रवि कुमार भोगता सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये.
सड़क के गड्ढों के कारण हो रहे हादसे
कुल्ही के केझिया घाटी में पिछले दो माह में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. तीन-चार दर्जन लोग घायल हो चुके हैं. ग्रामीण सुधीर कुमार मंगलेश, हेमंत कुमार महतो, दशरथ कुमार महतो, पवन कुमार, कालीचरण महतो, कंचन नायक, विक्रम, जितेंद्र, विनोद ने कहा कि मोड़ व सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण आये दिन यहां लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. लोगों ने केझिया घाटी में स्पीड ब्रेकर व डिवाइडर लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें