दुमका: झामुमो सुप्रीमो सह दुमका के सांसद शिबू सोरेन ने इस बात से साफ इनकार किया है कि यह उनका आखिरी चुनाव है. उन्होंने अपने ही दल के कुछ नेताओं के बयान को नकारते हुए कहा : यह बात गलत है. कौन कहता है, यह मेरा आखिरी चुनाव होगा. कोई कहेगा, तो उसे हम मान लेंगे क्या. श्री सोरेन अपने खिजुरिया स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : अभी और भी लड़ाई लड़नी है.
बाबूलाल मरांडी के दुमका से चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि बाबूलाल नेता हैं, पूर्व सीएम हैं, चुनाव लड़ेंगे ही. बाबूलाल ही क्यों, जो पार्टी चुनाव में कूदेगी, उनसे लड़ाई होगी, लेकिन किसी के भी मैदान में आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हूं.
जो चले गये, उनसे फर्क नहीं: शिबू सोरेन ने कहा कि जो विधायक टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ कर गये हैं, उनके जाने से पार्टी-संगठन को कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है. जो जा रहा है, उसे जाने दीजिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा मुद्दा जनता का विकास है. जनता ठगी न जाये. सरकार की योजना-परियोजना का पूरा-पूरा लाभ उन तक पहुंचे. यही मेरी प्राथमिकता रही है.