10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माटी कला बोर्ड के सदस्य ने दी इस्तीफे की धमकी

रांची : नवगठित माटी कला बोर्ड के पदाधिकारी व सदस्य अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाले हैं. बोर्ड के सदस्य व पलामू क्षेत्र के कुम्हार नेता अविनाश देव ने कहा है कि बोर्ड में महिलाओं व सभी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होने पर वह सदस्य पद से इस्तीफा दे देंगे. झारखंड कुम्हार संघर्ष समन्वय […]

रांची : नवगठित माटी कला बोर्ड के पदाधिकारी व सदस्य अब तक अपना कार्यभार नहीं संभाले हैं. बोर्ड के सदस्य व पलामू क्षेत्र के कुम्हार नेता अविनाश देव ने कहा है कि बोर्ड में महिलाओं व सभी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होने पर वह सदस्य पद से इस्तीफा दे देंगे.
झारखंड कुम्हार संघर्ष समन्वय समिति की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नवगठित बोर्ड में एक संघ का कब्जा हो चुका है. बोर्ड में आधी आबादी की उपेक्षा की गयी है. इस बात से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.
झारखंड कुम्हार महासभा के अध्यक्ष राजू प्रजापति ने कहा कि माटी कला बोर्ड का गठन करते समय मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखा गया है. बोर्ड गठन के लिए सभी कुम्हार संगठनों ने महती भूमिका निभायी है. बावजूद इसके एक ही संघ के लोगों को लेकर बोर्ड गठन कर लिया गया है.
प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के महामृत्युंजय प्रजापति ने कहा कि बोर्ड गठन में सामूहिकता की अनदेखी गयी गयी है. एक संघ के लोगों ने इस पर कब्जा कर लिया है. बैठक में तय हुआ कि 20 जून से राज्य के सभी जिलों में समाज के विधायक योगेश्वर महतो बाटूल व माटी कला बोर्ड सह प्रजापति महासंघ के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति का पुतला दहन किया जायेगा.
समाज का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री व उद्योग सचिव से मिल कर अपनी बात रखेगा. बैठक में राम रंजन, कैलाश पंडित, जगबंधु पंडित, रवि प्रजापति, कैलाश पंडित, डाॅ विपदा महतो, जनक महतो, कृष्णा महतो, मुन्ना लाल महतो, प्रसाद महतो, अवध बिहारी महतो, ज्योति भगत, अवध बिहारी तिवारी, पंडित प्रदीप नारायण सिंह, मुन्ना लाल महतो समेत विभिन्न कुम्हार संगठनों के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें