10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नक्सली इलाका छोड़ कर भागे, पुलिस से कर रहे संपर्क

रांची: भाकपा माओवादी के तीन नक्सली इन दिनों अपना इलाका छोड़ कर दूसरे स्थानों पर चले गये हैं. तीनों नक्सलियों में बुंडू, तमाड़ और चांडिल इलाके में सक्रिय रहे महाराज प्रमाणिक, खूंटी के अड़की इलाके में सक्रिय बोयदा पाहन और अमित मुंडा का नाम शामिल है. तीनों एक बार फिर से सीनियर पुलिस अधिकारियों से […]

रांची: भाकपा माओवादी के तीन नक्सली इन दिनों अपना इलाका छोड़ कर दूसरे स्थानों पर चले गये हैं. तीनों नक्सलियों में बुंडू, तमाड़ और चांडिल इलाके में सक्रिय रहे महाराज प्रमाणिक, खूंटी के अड़की इलाके में सक्रिय बोयदा पाहन और अमित मुंडा का नाम शामिल है. तीनों एक बार फिर से सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सरेंडर करने का प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी भी इस पर विचार कर रहे हैं, ताकि तीनों को एक साथ सरेंडर कराया जा सके. तीनों के सरेंडर करने से यह भी फायदा होगा कि बुंडू, तमाड़ और उसके आसपास से सटे इलाके में कोई बड़ा नक्सली नहीं बचेगा. सहमति के बाद साधारण कार्यक्रम में तीनों को सरेंडर कराया जा सकता है.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली कुंदन पाहन के सरेंडर के बाद तीनों नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर सरेंडर की इच्छा जाहिर की थी. तीनों ने संपर्क कुछ दूसरे लोगों के जरिये किया था, क्योंकि तीनों नक्सलियों को संगठन में लानेवाला कुंदन पाहन ही था. तीनों कुंदन पाहन की बात भी मानते थे. इस वजह से तीनों नक्सलियों पर कुंदन पाहन के सरेंडर करने का प्रभाव पड़ा था. हालांकि जब कुंदन पाहन के सरेंडर का विरोध होने लगा, तब तीनों नक्सली सरेंडर करने पर दोबारा विचार करने लगे और इलाका छोड़ दिया. अब वे दोबारा सरेंडर करने पर विचार कर रहे हैं. इसलिए वे कुछ दूसरे लोगों के जरिये पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें