रांची/ नामकुम: नामकुम पुलिस ने 42 लाख के मोबाइल लूटकांड का खुलासा किया है़ इस लूटकांड में शामिल किशोरगंज निवासी बजरंग चौधरी, कन्हैया मंडल, पप्पु यादव व श्रवण यादव को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी का पूर्व में भी आपराधिक रिकार्ड रहा है, पुलिस ने इनकी निशानदेही पर लूटे गये 3780 मोबाइल सेट में से 2673 सेट भी बरामद कर लिये हैं.
मंगलवार को नामकुम थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने बताया कि रांची एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर इन अपराधियों को पकड़ा गया. किशोरगंज स्थित बजरंग चौधरी के घर से टेंपो व मोबाइल सेट बरामद किये गये. छापेमारी करनेवाली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक ने किया. इस टीम में एसआइ तारिक अनवर, एएसआइ बलेंद्र कुमार, फैसल, दिलीप बिलुंग, दिगंबर राम, रंजीत केरकेट्टा, प्रफुल्ल हेमरोम, इंदवार, नाग, अभिषेक कुमार, मिथिलेश तिवारी, जयशंकर और मो आजाद शामिल थे. इस लूटकांड का खुलासा करनेवाली टीम को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बधाई दी है़ उन्होंने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कार देने की घोषणा की है़
अंतरराज्यीय गिरोह की है संलिप्तता : इस लूटकांड में अंतरराज्यीय गिरोह की भी संलिप्तता है, जो लूटे गये मोबाइल सेट को दूसरे राज्यों में बेचने का काम करता है. लूटे गये मोबाइल कोलकाता में बेचे भी जा चुके हैं, जिस कारण कई मोबाइल अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. इस लूट में शामिल लगभग पांच अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
लूटे गये 2673 मोबाइल सेट बरामद
क्या था मामला : 24 मई को नामकुम स्थित सैमसंग कंपनी के गोदाम से मोबाइल लेकर जा रहे ऑटो (जेएच01जेड 5635) को इन अपराधियों ने नामकुम आरओबी के पास रुकवाया था. हथियार के बल पर ऑटो के चालक व खलासी को बंधक बनाया. घटना में प्रयुक्त तवेरा गाड़ी से ले जाकर अनगड़ा के बानादाग जंगल में इन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद सभी अपराधी मोबाइल लदे ऑटो को लेकर फरार हो गये थे. हालांकि लूटे गये ऑटो को अपराधियों ने खाली कर रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया में खड़ा कर दिया था, जिसे पुलिस ने पूर्व में ही बरामद कर लिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम से निकलनेवाले सामानों के लूटकांड में कन्हैया मंडल पहले भी शामिल रहा है. छापेमारी टीम द्वारा पहले उसे पकड़ा गया, जिसके बाद दूसरे अपराधियों की गिरफ्तारी व मोबाइल सेट की बरामदगी हो सकी.