17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम के साथ रेप पर लोग सदमे में, दुष्कर्म रोके पुलिस

रांची: गुरुवार को खादगढ़ा के भुइयांकोचा निवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से शहर के लोग सदमे और गुस्से में हैं. शुक्रवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में विभिन्न संगठनों के लोग और आम नागरिक शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल लोग सबसे […]

रांची: गुरुवार को खादगढ़ा के भुइयांकोचा निवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना से शहर के लोग सदमे और गुस्से में हैं. शुक्रवार को लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में विभिन्न संगठनों के लोग और आम नागरिक शामिल हुए. प्रदर्शन में शामिल लोग सबसे पहले कांटाटोली स्थित सीएनआइ कब्रिस्तान के समक्ष कैंडल लेकर जमा हुए.

वहां पर मौन होकर लोगों ने बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी कांटाटोली चौक पहुंचे. लोगों ने अपने हाथों में बैनर लिया हुआ था, जिसमें पुलिस प्रशासन चुप्पी तोड़ो, बेटी का बलात्कार कब तक, शर्म करो शर्म करो., जैसे नारे लिखे हुए थे. इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल लोग बच्ची के घर पर पहुंचे और उसके परिजनों से भेंट की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि रविवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करें, नहीं तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. कैंडल मार्च में जन कल्याण समिति, एचइसी हटिया विस्थापित मोरचा, मूवमेंट फॉर ह्यूमन राइट एंड वुमेन, एमएचआरडब्ल्यू नारी शक्ति सेना, झाजपा के प्रतिनिधि, भुइयां बस्ती व कांटाटोली के लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर रतन तिर्की, गोपीनाथ घोष, सुनिता सिंह, अमित अग्रवाल, सचिन इंदीवार, पूनम तिर्की, ज्योति लकड़ा, नाजिर हुसैन, यासमीन परवीन, सोनू लकड़ा, विनीता स्वांसी, मुख्तार अंसारी, मो कलाम, गुलाबो, मार्शा डांग, अनिता आदि उपस्थित थे.

इधर, इंडियन मुसलिम लीग के सदस्यों ने भी घटना के खिलाफ खादगढ़ा से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला व आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की. कैंडल मार्च में कैशर अहमद, अमजद अली, मो साजिद आलम, मुन्ना भाई, रमा कुमारी आदि उपस्थित थे.

घटनास्थल से पुलिस को अहम सुराग मिले
कांटाटोली में बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है. लोअर बाजार थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बरामद कुछ वस्तुओं के आधार पर आरोपी के संबंध में जानकारी मिली. एक दो दिन में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर देगी. गौरतलब है कि गुरुवार को बच्ची का शव खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप स्थित सीएनआइ चर्च में मिला था. शव मिलने के बाद भुइयां कोचा व कांटाटोली के लोगों ने रोड जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी. इधर, बच्ची के पिता के दोस्तों पर आसपास के लोगों ने शक जाहिर की है. सिटी डीएसपी,चुटिया सर्किल इंस्पेक्टर व लोअर बाजार थाना प्रभारी भी इस दिशा में छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें