34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हरियाणा : अप्रैल में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के खिलाफ अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

Haryana Board Exam Protest: अभिभावकों ने तर्क दिया कि 650 दिनों तक स्कूल बंद होने के बाद, बच्चों के लिए परीक्षा में बैठना मुश्किल होगा, जो पहले से ही पढ़ने-सीखने की आदत छूटने से पार पाने का प्रयास कर रहे हैं.

Haryana Board Exam Protest: हरियाणा में पांचवीं (Haryana 5th Board) और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं (Haryana 8th Board Exam) अप्रैल 2022 में कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ रविवार को स्कूली छात्रों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. सीबीएसई (CBSE), सीआईएससीई (CISCE) और आईबी बोर्ड (IB Board) द्वारा संचालित गुरुग्राम के 12 स्कूलों में पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

650 दिन तक बंद रहे स्कूल

यह प्रदर्शन गुरुग्राम (Gurugram) में लेजर वैली (Laser Valley) में आयोजित किया गया था. अभिभावकों ने तर्क दिया कि 650 दिनों तक स्कूल बंद होने के बाद, उन बच्चों के लिए परीक्षा में बैठना मुश्किल होगा, जो पहले से ही पढ़ने-सीखने की आदत छूटने की समस्या से पार पाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक नयी बोर्ड परीक्षा उन पर अतिरिक्त दबाव बनायेगी.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना बच्चों के लिए असंभव

उन्होंने कहा, ‘बच्चे कोविड प्रतिबंधों से निपटते हुए पहले से ही अपनी टर्म 2 की अंतिम परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कई के पास ऑनलाइन पढाई के लिए जरूरी साधन नहीं हैं और ये हाइब्रिड शिक्षण व्यवस्था के साथ संघर्ष कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नयी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी का प्रयास करना उनके लिए असंभव होगा.’

Also Read: CBSE Board Exams 2022: सीबीएसई की 2nd टर्म की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान, ऑफलाइन होंगे एग्जाम

अगले सोमवार को कोर्ट में होगी सुनवाई

अभिभावक यह मुद्दा हरियाणा के शिक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष उठायेंगे. यह मामला (हरियाणा यूनाइटेड स्कूल्स एंड अदर्स बनाम हरियाणा सरकार एवं अन्य) चंडीगढ स्थित पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित है. इसकी सुनवाई अगले सोमवार को होगी. उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू करने का ऐलान किया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Also Read: सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम को लेकर बनाई नयी रणनीति, परीक्षा लेट शुरू होने के बाद भी समय पर जारी होगा रिजल्ट

Posted By: Mithilesh Jha

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें