सोनीपत: मस्जिद में नमाज अदा कर रहे लोगों पर भीड़ का हमला, 9 घायल, FIR दर्ज

हरियाणा में सोनीपत के गांव में रविवार को करीब 20 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर एक मस्जिद में तोड़फोड़ की और वहां नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला किया.

By Samir Kumar | April 10, 2023 10:20 AM

Sonipat Mosque Attack: हरियाणा के सोनीपत के संदल कलां गांव में रविवार को करीब 20 लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर एक मस्जिद में तोड़फोड़ की और वहां नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला किया. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है. हमलावर उसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

हमलावरों की तस्वीरें वायरल

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनीपत के संदल कलां गांव में समुदाय द्वारा बनाई गई एक छोटी मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे लोगों पर 15-20 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों के हाथ में लाठी लेकर गांव की सड़कों पर घूमते हुए तस्वीरें सामने आई हैं.

गांव में पुलिसबल तैनात

घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें इस्ताक अली, आलमीर, साबिर अली, फरयाद, अंसार अली, जुलेखा, अली ताब, नरगिस और जरीना शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोनीपत एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस तैनात कर दी गई.

Next Article

Exit mobile version