दिल्ली में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. वसंत कुंज से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जिसमें आवारा कुत्तों ने एक ही परिवार के दो मासूमों को अपना शिकार बना डाला. बताया जा रहा है, 6 से 7 आवारा कुत्तों ने 5 और 7 साल के नन्हे बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला.
बड़े भाई को कुत्तों ने दो दिन पहले बनाया शिकार
बताया जा रहा है 7 साल के बच्चे को दो दिन पहले आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया. उसके बाद 5 साल के सगे भाई को रविवार को नोचकर मार डाला. पुलिस ने दोनों मासूम के शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
10 मार्च से लापता था 7 साल का मासूम
दिल्ली पुलिस ने बताया, वसंत कुंज क्षेत्र में 2 अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों के हमले में 7 और 5 साल की उम्र के 2 मासूमों की कथित तौर पर मौत हो गई. 7 साल का बच्चा 10 मार्च को लापता हो गया था और उसका शव बाद में जानवरों के काटने जैसी चोटों के साथ बरामद किया गया.
शौच के लिए गया था छोटा भाई, आवारा कुत्तों ने बनाया अपना शिकार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुषमा नाम की महिला अपने बच्चों के साथ वसंत कुंज इलाके में रहती थी. उसका बड़ा बेटा आनंद जो 7 साल का था, 10 मार्च से लापता था. वह अपने ताई के घर खाने के लिए गया था. लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. बाद में पुलिस ने खून से सने हालत में बच्चे के शव को बरामद किया.
हैदराबाद में भी मासूम को आवारा कुत्तों ने बनाया था शिकार
हैदराबाद से भी कुछ दिनों पहले भी ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी थी. जिसमें कुत्तों के झुंड ने पांच साल के मासूम को अपना शिकार बनाया था. कुत्तों ने मासूम बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला था. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. बता दें बच्चे अपने पिता के साथ काम पर गया था. बच्चे के पिता सुरक्षा गार्ड का काम करते थे.