28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रामविलास पासवान के निधन पर प्रधानमंत्री, CM नीतीश समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक, नरेंद्र मोदी बोले- ”मैं शब्दों से परे दुखी हूं”

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी.

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार को हो गया. दिल्ली के एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामविलास पासवान के निधन की सूचना उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके दी. चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि ”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन, मुझे पता है, आप जहां भी हैं, हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”

रामविलास पासवान के निधन की सूचना मिलते ही केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों के नेताओं ने शोक जताते हुए सांत्वना दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव समेत कई राजनेताओं ने शोक जताते हुए सांत्वना व्यक्त की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”मैं शब्दों से परे दुखी हूं. पूरे देश में एक शून्य हो गया है, जो शायद कभी नहीं भरेगा. रामविलास पासवान जी का निधन व्यक्तिगत क्षति है. मैंने एक दोस्त, मूल्यवान सहयोगी और ऐसे व्यक्ति को खो दिया है, जो हर गरीब व्यक्ति को यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद भावुक था कि वह गरिमा का जीवन जीये.” साथ ही उन्होंने कहा है कि ”साथ में काम करना, पासवान जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना, एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. मंत्रिमंडल की बैठकों के दौरान उनके हस्तक्षेप व्यावहारिक थे. राजनीतिक ज्ञान, राज्य-कौशल से लेकर शासन के मुद्दों तक, वह प्रतिभाशाली थे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ”रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के बड़े हस्ताक्षर थे. वे प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, मजबूत संगठनकर्ता और बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.” आत्मीय संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि ”उनसे हमारा बेहद पुराना रिश्ता था. उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.”

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुन अति मर्माहत हूं. विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों में तैर रही हैं. रामविलास भाई, आप जल्दी चले गये. इससे ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं. ॐ शांति ॐ”

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”रामविलास पासवान जी के निधन से हम सब दुःखी हैं. बिहार उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता है. मेरा उनसे 30 साल का संबंध था. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.”

आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा है कि ”ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करें और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें. यह बिहार की पूरी राजनीति के लिए नुकसान है. लोग दुखी हैं. पूरा राजद दुखी है कि इतना बड़ा नेता हमें छोड़ कर चला गया. हमारा पूरा परिवार उदास है.”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ”आज चिराग पासवान को रामविलास पासवान जी की जरूरत थी, जब उनका निधन हो गया. उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके साथ खड़े हैं. मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत पासवान जी के साथ की थी. राजद और लोजपा ने 2010 में गठबंधन के रूप में कई चुनाव प्रचार किये थे.”


देखें किसने क्या कहा…?

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें