27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की समस्याओं का किया समाधान

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थापित नियंत्रण

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से नयी दिल्ली स्थित बिहार भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष में दो मई तक 3349 सूचनाएं प्राप्त हुई तथा प्रवासी श्रमिकों द्वारा उपल्ब्ध करायी गयी सूचनाओं के आधार पर 38758 लोगाें की समस्याओं पर कार्रवाई की गयी. कंट्रोल रूम की स्थापना से लेकर शनिवार तक 111913 सूचनाएं प्राप्त हुईं तथा प्रवासी श्रमिकों द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं के आधार पर 1610525 व्यक्तियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाइ की गयी.

विभिन्न भागों में फंसे बिहार के लोगों के लिये स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार द्वारा संबंधित राज्य सरकारों, जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित प्राधिकारों से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों के वरीय अधिकारियों से बात कर समन्वय स्थापित कर त्वरित और यथोचित कार्रवाई की जाती है. बिहार सरकार द्वारा लाखों प्रवासियों के बुनियादी सहयोग एवं सहायता हेतु युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. बिहार भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 011-23792009, 23014326, 23013884 है, जिसमें कॉल, फैक्स और इंटरनेट की सुविधा है. इस नंबर पर 10 हंटिंग लाइन भी शुरू किया गया है, ताकि सारे फोन निर्बाध रूप से काम करते रहें. बिहार से संबंधित कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर सहायता मांग सकते हैं. अधिकारियों द्वारा तत्काल उन्हें सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें