सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल (social media viral video) हो रहा है, जिसमें एक युवक और दो युवती पुलिस के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडिया की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक और 2 युवती मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे. जिन्हें रोकने पर वे पुलिस के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला दिल्ली के संगम विहार (Delhi Sangam Vihar) का बताया जा रहा है.
मारपीट में एक पुलिसकर्मी घायल
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों (Traffic Police) ने मोटरसाइकिल रोका तो वे उनसे उलझ पड़े, जिसमें एक पुलिस कर्मी सिर में गंभीर चोट आई है. पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
बाइक सवारों पर मामला दर्ज
पुलिस ने बाइक सवार 3 लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक युवक रॉन्ग साइड से आ रहे थे. जिन्हें ट्रैफिक के नियम पालन न करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोका गया था. इसी बीच पुलिस और बाइक सवारों में तू-तू मै-मै हो गई.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस के साथ बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने वीडियो को पोस्ट करते हुए बाइक सवारों पर कड़ी कार्रवाई कने की मांग की है. एक यूजर्स ने लिखा की संगम विहार के इलाके में ट्रैफिक इंसपेक्टर सड़क जाम को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने एक युवक व 2 युवती को रॉन्ग साइड से आने पर रोक दिया. जिसके बाद वे पुलिस से उलझ पड़े. युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हाथ भी उठाया.
उड़ाई ट्रैफिक नियम की धज्जियां
पुलिस के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. वे गलत साइड से आ रहे थे, साथ ही मोटरसाइकिल के सामने नंबर प्लेट भी नहीं थी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की थी. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.