Monsoon 2022/ Delhi Rain : राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को भीषण गर्मी व लू का प्रकोप रहा. हालांकि दिल्ली को आज इस गर्मी (delhi ncr weather) से राहत मिलने के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में गरज के साथ छींटे पड़ने और आंधी चलने का अनुमान भी व्यक्त किया है. इससे तापमान में गिरावट से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
सोमवार और मंगलवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मानसून पूर्व गतिविधियां सक्रिय हो सकती हैं, जिससे सोमवार और मंगलवार को लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को गरज के साथ छींटे पड़ने या आंधी चलने की संभावना है. सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हवा में आर्द्रता का स्तर 22 प्रतिशत था. अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली में मॉनसून कब आएगा
दिल्ली एनसीआर के लोग अब ब्रेसब्री से मॉनसून का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच लू और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे भारत के लिए अच्छी खबर आयी है. इस बार केरल में मानसून 2022 (Monsoon 2022) के जल्दी दस्तक देने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी समय से पहले मानसून के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है. संभावना जतायी जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून जून के दूसरे सप्ताह में दस्तक दे सकता है, हालांकि दिल्ली में मॉनसून आने की तारीख 27 जून होती है.
केरल के पांच जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट
दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने से कई दिन पहले ही केरल में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राज्य के पांच जिलों में सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. एर्नाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, मलाप्पुरम और कोझिकोड में रविवार को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए एर्नाकुलम, इडुकी, त्रिशूर, कोझिकोड और कन्नूर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस बार केरल में मई के अंतिम सप्ताह में मॉनसून पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.